लूट के दो आरोपितों को पकड़ कर पब्लिक ने खजनी पुलिस को सौंपा खजनी गोरखपुर।। थाना क्षेत्र के छपियां गांव के निवासी पशु बाजार छपियां के प्रबंधक स्वर्गीय राम अचल सिंह के पुत्र अनिल कुमार सिंह बीती शाम पशु बाजार बंद होने के बाद अपनी जेब में नकद 15 हजार रुपए ले कर ईंट भठ्ठे पर जा रहे थे। अचानक ओवर ब्रिज हाईवे के पास 2 बाइक सवार 4 लोगों में पिछली बाइक पर सवार व्यक्ति अपने हांथ में पिठ्ठू बैग ले कर खड़ा था। उसने पूछा कि क्या यह बैग आप का है क्या इसमें पैसे हैं। यह सुनते ही अनिल सिंह ने घबराहट में अपने कुर्ते की जेब चेक करने लगे इतने में दूसरे व्यक्ति ने उनकी जेब से पूरा पैसा जबरन निकाल लिया और बाइक लेकर भागने लगा। किंतु अनिल सिंह के द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए। इस बीच मौका मिलते ही पहली बाइक पर सवार दो लोग भाग निकले किंतु दूसरी बाइक वाला जिसने रुपए निकाले थे, वो घबराकर गिर गया लोगों ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम पूछने पर उसकी शिनाख्त लालडिग्गी थाना राजघाट निवासी सुरेश डोम के पुत्र अर्जुन तथा दूसरा व्यक्ति जिसने बैग लिया था। उसकी पहचान सचिन डोम के पुत्र दीपू कुमार निवासी रामनगर थाना रामनगर पश्चिमी चंपारण बेतिया बिहार का बताया तथा पूछने पर यह भी बताया कि जो भागे हैं उनमें एक का नाम धर्म डोम है पर दूसरे ने नाम नहीं बताया। घटना की सूचना खजनी पुलिस को दिए जाने पर पकड़ी गई बाइक नंबर यूपी 53 ईयू 2365 है। वही खजनी पुलिस ने दोनों पकड़े गये छीनैती को धारा 392, और 411 में चालान कर जेल भेज दिया गया है।