05.02.2024 को पुलिस द्वारा पीछा किये जाने पर गोवंश सहित वाहन को छोड़ कर हो गया था फरार पूर्व की घटना- दिनांक 05.02.2024 को मुखबिर की सूचना भुपौली नहर पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान भुपौली नहर पुलिया वहद ग्राम मथेला से पिकप वाहन UP65 LT7243 में गौ तस्करों द्वारा क्रूरतापूर्वक लादे 09 राशि गोवंश (जिसमें 07 राशि जिन्दा गोवंश व 02 राशि मृत गोवंश) को बरामद किया गया था । मौके से पशु तस्कर फरार हो गये थे। उक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-12/2024 धारा 3/5A/5B/8 गो0वध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रू0 नि0 अधि0 व 429 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम 1.वाहन स्वामी सद्दाम अंसारी पुत्र निजामुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम गौरी रसूलपुर जनपद वाराणसी 2. 01 व्यक्ति नाम पता अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है। *गिरफ्तारी का विवरण-* डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध एवं आपराधियों, गौ-तस्करों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में व विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली तथा रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के निर्देशानुसार वांछित/वारण्टी/गौ-तस्कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना बलुआ के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 12/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 व 429 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट में वांछित अभियुक्त सद्दाम अंसारी पुत्र निजामुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम गोरी रसूलपुर थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी उम्र 24 वर्ष को थाना बलुआ पुलिस द्वारा टाण्डाकला पीपा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।