श्रीमान् पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार महोदय चन्दौली व अपर पुलिस अधीक्षक सदर महोदय के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व वांछित/वारंटी अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया महोदय श्री आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति व उनके द्वारा गठित टीम द्वारा मा0 न्यायालय से निर्गत मु0नं0 917/93 धारा 26 वन अधि0 थाना नौगढ़ चन्दौली से संबंधित वारंटी 1. नन्दू पुत्र स्व0 गुरूसरन निवासी ग्राम मुड़हुआ दक्षिणी थाना चकिया जनपद चन्दौली को समय 09.15 बजे तथा वारण्टी 2. रामचयन उर्फ रामचन्दर पुत्र स्व0 झामा निवासी ग्राम मुड़हुआ दक्षिणी थाना चकिया जनपद चन्दौली को समय 09.25 बजे तथा एनबीडब्लू मु0नं0 242/2003 धारा 379/411 भादवि व 26/41/42/52 वन सं0 अधि0 थाना बबुरी जिला चन्दौली से सम्बन्धित वारण्टी अब्दुल रशीद पुत्र करीम निवासी ग्राम भीषमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को समय 10.20 बजे तथा वारण्टी अलीहसन पुत्र जुम्मन निवासी ग्राम भीषमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को समय 10.30 बजे उनके घर के बाहर से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।