धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने वाले को जेल,चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रखी जा रही पैनी नजर चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सोशल मिडिया प्लेटफार्म की निगरानी की जा रही थी कि एक्स प्लेटफार्म पर परफेक्ट मिशन चन्दौली द्वारा दिनांक 02.02.2024 को 08.20 PM पर ट्वीट किया गया था कि “नहीं थम रहा मनबढो द्वारा नफरत फैलाने का सिलसिला। बताया जा रहा है कि जनपद चंदौली के सकलडीहा थाना अंतर्गत बरठी गाँव का मनबढ़ फरहाद खान द्वारा सोशल साइट्स पर भगवान राम के प्रति गाली दी जा रही है।“ तथा उसके साथ चार स्क्रीनशाट संलग्न किया गया था, जो इंस्टाग्राम प्लेटफार्म का पोस्ट था। जिसपर इंस्टाग्राम आईडी mr_fharhad_khan99 द्वारा भगवान श्रीराम के ऊपर अभद्र टिप्पणी की गयी थी। जिसकी जाँच करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त कमेन्ट मोहम्मद अब्दुल्ला पुत्र मंजूर आलम निवासी ग्राम बरठी थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली द्वारा किया गया है। उक्त पोस्ट के कारण धर्म विशेष के लोग आहत होने तथा आम जनमानस मे काफी क्षोभ व आक्रोश व्याप्त होने तथा सोशल मीडिया के माध्यम से एक धर्म विशेष के आराध्य के विरुद्ध की गई टिप्पणी से साम्प्रदायिक तनाव पैदा होने की प्रबल संभावना के मद्देनजर अभियुक्त मोहम्मद अब्दुला पुत्र मंजूर आलम निवासी ग्राम बरठी थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-24/2024 धारा 153ए/295ए/505 भादवि व 67 आई टी एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त मोहम्मद अब्दुल्ला पुत्र मंजूर आलम निवासी ग्राम बरठी थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को ग्राम बरठी से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है