असलहे के बल पर लूटपाट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,नौगढ़ की पहाड़ियों में लोहे की पट्टी लगाकर वाहनों को पंचर कर लूटपाट करने वाले गैंग का शातिर लूटेरा गिरफ्तार थाना चकिया पुलिस को जिलेबिया मोड़ के पास से मिली सफलता,अभियुक्त के पास से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद पूर्व के घटनाक्रम दिनांक 13.07.2023 को रात्रि मे लगभग 09.00 बजे अपने साथी सुरेन्द्र कुमार मौर्या, सोनू मौर्या व संजय मौर्या निवासी पन्नूगंज सोनभद्र के साथ मिलकर दिलबगरा पहाड़ी नौगढ़ में सड़क पर मिट्टी के सहारे त्रिभुजाकार लोहे की नुकिली धारदार लोहे की पत्ती लगाकर एक स्कार्पियो वाहन को पंचर कर उसमें बैठे व्यक्तियो को लूटने के लिए रोका गया परन्तु वे लोग गाड़ी को तेजी से चलाकर भागने लगे जिस पर अभियुक्तगण द्वारा अपने तंमचे से जानलेवा हमला किया गया परन्तु वे लोग भाग गये। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस लगातार नौगढ़ की पहाड़ियों/ जंगलों में गस्त कर रही थी ।जिससे अभियुक्तगण डर के कारण पहाड़ियों में से छिप कर बैठ गए तथा नहीं निकल रहे थे । *पूर्व मे गिरफ्तारी/ कार्यवाही-* दिनांक 14.07.2023 को दोपहर में सिनोरवा पहाड़ी के पास बैठे लुटेरो को पुलिस ने घेर लिया, जिसमें इस गैंग के तीन अभियुक्त सुरेन्द्र मौर्या , सोनु व संजय मौर्या तमंचा कारतूस व मो0सा0 के साथ पकड़ लिये गये थे और एक अभियुक्त श्रवण बिन्द जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर भाग गया था और लगातार फरार चल रह था जिस पर चन्दौली पुलिस द्वारा पन्द्रह हजार रूपये (15000रु0) का पुरस्कार घोषित था। *आज की कार्यवाही* श्रीमान् पुलिस अधीक्षक चंदौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक सदर के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण , मादक पदार्थो की रोकथाम, वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया श्री आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने आज दिनांक 04.02.2024 को जिलेबिया मोड़ के आगे पुलिया के पास थाना नौगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 93/2023 धारा 307/393 भादवि से सम्बन्धित वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधी श्रवण बिन्द पुत्र स्व0 रमाशंकर बिन्द निवासी माथाचक थाना कुदरा जनपद भभुआ बिहार जो घटना के बाद लगातार फरार चल रहा था जिस पर पन्द्रह हजार रूपये (15000रु0) का पुरस्कार घोषित था, जिसे आज दिनांक 04.02.2024 को समय 07.10 बजे थाना चकिया क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ के आगे पुलिया के पास से चकिया पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है अभि0 के कब्जे से एक अदद तमंचा व एक अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ जिसके परिपेक्ष में अभि0 श्रवण बिन्द उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 14/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुये अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।