*तहसील समाधान दिवस में पहुंचे 50 फरियादी,5 मामले निस्तारित हो गए खजनी गोरखपुर।। तहसील में आयोजित फरवरी माह के पहले समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे एडीएम वित्त एवं राजस्व पुरूषोत्तम दास गुप्ता के समक्ष आज कुल 50 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर प्रस्तुत हुए। जिनमें 5 मामलों को तत्काल मौके पर निस्तारित करा दिया गया। मांगलिक आयोजनों का मौसम होने के कारण फरियादियों की भीड़ कम देखी गई। सबसे अधिक मामले पुलिस विभाग से संबंधित पाए गए। बता दे की जनवरी माह के तीसरे शनिवार को कड़ाके की ठंड के कारण सिर्फ 40 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। जिसमें सिर्फ चार का निस्तारण हुआ था। एडीएम ई के साथ दिवस प्रभारी उप जिलाधिकारी राजू कुमार तहसीलदार दीपक गुप्ता नायब तहसीलदार हरीश कुमार यादव मौजूद रहे। अधिकारियों ने जनसमस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जांच और निस्तारित करने का आदेश दिया। इस दौरान राजस्व निरीक्षक पूर्ति विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।