काशी, 30 जनवरी 2024, बनारस यूथ थिएटर एवं उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 30 दिवसीय प्रस्तुतिपरक भारतीय शास्त्रीय अभिनय कार्यशाला का उद्घाटन सत्र आज भारतीय शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज के विश्वनाथ सभागार में विश्वनाथ सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप आचार्य बिहारी लाल शर्मा ( कुलपति • संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ) ने कहां की संस्कृत भाषा समसामयिक भी है एवं आवश्यक दी इसके उत्थान, प्रगति के मार्ग निरंतर चलते रहने चाहिए, बनारस यूथ थिएटर का यह सुंदर प्रयास है। विशिष्ट अतिथि डॉ. चारूचंद्र त्रिपाठी ( प्रधानाचार्य • भारतीय शिक्षा मंदिर ) जी ने संस्कृत भाषा के महत्व को बताया एवं श्री प्रवीण कुमार गुंजन ( निदेशक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, वाराणसी केंद्र ) ने बताया कि बनारस यू थिएटर रंगमंच की क्षेत्र में काशी में उत्तम कार्य कर रहा है मैं बहुत प्रभावित हूं की उत्कर्ष उपेंद्र सहस्त्रबुद्धे रंगमंच के लिए इस प्रकार से समर्पित है।