अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार धानापुर। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद चन्दौली में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश-निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा श्री रघुराज के निर्देशन में थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 सन्तोष कुमार मय पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध तमंचा के साथ लाल रंग की मोटरसाईकिल से बिरना तिराहा के पास मौजूद है अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा लगभग बिरना तिराहे से अभियुक्त विशाल यादव पुत्र श्याम लाल यादव को पुलिस हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। पूछताछ विवरणः- पूछताछ पर विशाल यादव पुत्र श्यामलाल यादव निवासी ग्राम आरी पहाड़पुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष ने बताया कि मेरे पास एक अवैध तमंचा है इसलिये मैं आप लोगों को देखकर भागने लगा था। मेरा घर करण्डा गाजीपुर है। यहां मेरी बहन की शादी हुई है तो मैं जब भी यहां आता हूं। तमंचा साथ में लिये रहता हूँ व सबको दिखाता रहता हूं। जिससे गांव वाले अदब से रहें। पकड़े गये व्यक्ति के पास मौजूद लाल रंग की मोटरसाईकिल प्लेटिना बिना कागजात के बरामद की गयी । बरामद मोटरसाइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर आर्म्स एक्ट थाना धानापुर जनपद चन्दौली।