नंदगंज। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र से मुख्य बाजार को दी जाने वाली विद्युत आपूर्ति आज से प्रतिदिन खंभा व केबल खींचने का कार्य समाप्त होने तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे ठप्प रहेगी। जानकारी देते हुए उपकेंद्र प्रभारी व अवर अभियंता पंकज रावत ने बताया कि बताया कि वर्षों पूर्व लगे बिजली के तार व खंभे जर्जर हो चुके हैं। जिसको ठेकेदारों द्वारा नए खम्भे संग केबल खींचने का कार्य किया जा रहा है। इस वजह से बाजार की आपूर्ति काम पूर्ण होने तक सुबह 11 से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। वहीं दूसरी तरफ दो दिन से विद्युत आपूर्ति लंबे समय तक ठप्प रहने से जहां इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के विक्रेता मायूस हैं। वहीं बिजली के अभाव में वेल्डिंग, टाइल्स कटिंग, आरा-मशीन आदि व्यवसाय भी प्रभावित होंगे।