करंडा। भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने करंडा ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन किया। पार्टी के पदाधिकारी व गांव के प्रधान राजेश बनवासी ने ब्लाक कर्मियों को लेकर कहा कि करंडा ब्लॉक आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। कहा कि ब्लॉक में कुछ लोगों द्वारा लूट, कमीशन खोरी, घूसखोरी का काम चरम सीमा पर हो रहा है। आवास के नाम पर, शौचालय के नाम पर, ऑडिट कराने के नाम पर, जानवरों को भूसा खिलाने के नाम पर ग्रामीणों से सिर्फ अवैध उगाही ही की जा रही है। कहा कि ब्लॉक में बैठे लोगों का कमीशन बंधा हुआ है। आरोप लगाया कि आवास में जांच के नाम पर घूस लेकर कोरम पूरा किया जाता है। विकास कार्य कराने के एवज में सचिवों को फिक्स रेट चाहिए होता है। बिना धन लिए ये फाइलों को आगे नहीं बढ़ाते। कहा कि इन्हीं वजहों से ब्लॉक का विकास नहीं हो पाता। इसके बाद अपनी मांगों का पत्रक एडीओ आईएसबी को सौंपा। कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो 30 जनवरी को डीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा।