राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर युवाओं ने पीएम मोदी का संबोधन सुना। वीर बहादुर सिंह पीजी कॉलेज में वृहद आयोजन हुआ। खजनी गोरखपुर।। राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर आज खजनी क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह पीजी कॉलेज हरनहीं महुरावं में "नमो नव मतदाता सम्मेलन" में आज युवा मतदाताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी का आॅनलाइन वर्चुअल संबोधन सुना पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे देशभर के युवा साथियों को वर्चुअली सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व को बेहतरीन तरीके से समझाया। इस दौरान पीएम मोदी ने देश की अमृत पीढ़ी से अमृतकाल के 25 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने हेतु आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण खजनी मंडल के वीर बहादुर सिंह पीजी कॉलेज हरनहीं में किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें पोस्टर बैनर और तख्तियां लेकर युवाओं ने क्षेत्र के लोगों को लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्रीराम चौहान विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह मंडल अध्यक्ष खजनी एड. धरणीधर राम त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया,मंडल महामंत्री ब्रजेन्द्र चतुर्वेदी, मंडल उपाध्यक्ष केशव राय,आदर्श राम त्रिपाठी,ब्रिजेन्द्र तिवारी उर्फ भोलू त्रिपाठी,प्रभात दूबे,जय चतुर्वेदी जिला कार्यसमिति सदस्य नारायण दत्त ओझा,विकास राय,रुपेश सिंह नवनीत सिंह दीपक त्रिपाठी,मनीष शुक्ला, बंटू दूबे,भोलू तिवारी सहित क्षेत्र के युवा मतदाता और महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।