22 जनवरी को राम लाल के प्रण प्रतिष्ठा को लेकर केअयोध्या धाम में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं मा0 प्रधानमंत्री जी के आगमन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा भारी पुलिस बल के साथ जनपद कुशीनगर के बांसी बिहार बार्डर पर स्थापित रुट डायवर्जन वैरियर व तटीय क्षेत्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण- पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद वासियों से सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें न फैलाने/अभद्र व अनावश्यक कथन/गलत टिप्पणी न करने की अपील की गयी । जनपद में ड्रोन कैमरे से सतत निगरानी की जा रही है। अयोध्या धाम में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं मा0 प्रधानमंत्री जी के आगमन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल द्वारा आज दिनांक 21.01.2024 को भारी पुलिस बल के साथ जनपद कुशीनगर के बांसी बिहार बार्डर पर स्थापित रुट डायवर्जन वैरियर व तटीय क्षेत्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश । जनपद के बार्डर व सीमावर्ती गाँवों में फ्लैग मार्च व ड्रोन कैमरों से लगातार सतत निगरानी / संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है, गाँवों में भ्रमण के दौरान लोगो से वार्ता कर किसी भी नये व्यक्तियों के आने पर इसकी सूचना पुलिस को देने तथा उसका सत्यापन कराने हेतु हिदायत किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के बार्डर सीमा के आस-पास होटलों, ढाबों, दुकानों आदि की सघन चेकिंग व रूट डायवर्जन कर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स लगाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु यह अभियान को निरन्तर जारी रहेगा। महोदय द्वारा जनपदवासियों से अपील की गयी कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अभद्र व अनावश्यक कथन/गलत टिप्पणी पोस्ट न करनें जिससे माहौल खराब होने की संभावना हो तथा पैदल गस्त के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद कुशीनगर पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। इसके अतिरिक्त जनपद में ड्रोन कैमरे से सतत निगरानी की जा रही है।