पंचायत सचिव ने लाभार्थियों के आवास की जियो टैग में गलत फोटो फीड कर दीं। पंचायत सचिव की लापरवाही से लाभार्थियों को समय से किस्त नहीं मिल पा रहीं हैं, वही ब्लॉक की प्रगति भी प्रभावित हो रही है योजना में लापरवाही पर मल्लावां बीडीओ ने पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की है। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा में मल्लावां बीडीओ ने पाया कि चार लाभार्थियों को तीसरी किस्त नहीं मिल पाई है। दारुकुइयां में तीन और कंथरी में एक लाभार्थी का आवास पूरा न होने से ब्लॉक की प्रगति भी प्रभावित हो रही है। बीडीओ रामकिशोर ने ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार राजपूत को कारण बताओ नोटिस जारी की लेकिन, पंचायत सचिव ने कोई जवाब नहीं दिया। बीडीओ ने बताया कि आवास साफ्टवेयर पर देखने से पता चला कि लाभार्थियों की ओर से बनवाए जा रहे आवासों की जियो टैग में फोटो भी पंचायत सचिव की ओर से मनमाने ढंग से फीड किए जा रहे हैं। बताया कि फोटो गलत फीड किए जाने से लाभार्थियों को तीसरी किस्त जारी नहीं हो पाईं। पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई के लिए डीपीआरओ को लिखा गया है। नोडल अधिकारी जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक को लाभार्थियों को तीसरी किस्त जारी करने की संस्तुति की गई।