बेनीगंज/हरदोई_पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दिवंगत राम लखन अंजना की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नगर के बेलहैया सड़क मार्ग पर बनी श्री अंजाना की प्रतिमा के समीप जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उरई जालौन से आई राखी आजाद ने हनुमान जी की वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने मंगलवार दिन को शुभ मुहूर्त कह अपने गीत में कलयुग के बीर बजरंग बली सब पर कृपा करो की वंदना की। उसके बाद, लिए चाहवे जग के पालन कन्हैया वहीं बने। विष्णु पार्थ, बलराम भइया दो रूप लेकर धरा पर हैं आए, गाकर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। इसके जवाब में कानपुर से पधारे लाल मन चंचल ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के भाइयों सहित माता सीता को पूज्य बताया, और दो रूप में करतार का अवतार हुआ, द्वापर में पालनहार का अवतार हुआ जैसे गीत सुनाकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा नेता उमेश चंद्र श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि विमल किशोर ने दिवंगत राम लखन अंजाना के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा गायक लाल मन चंचल व राखी आजाद को पुष्प भेंट कर किया। वहीं दोनों कलाकारों को इक्यावन सौ रुपये का सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन राम लखन अंजाना के पुत्र रूपेश अंजाना द्वारा किया गया। इस दौरान तमाम लेाग मौजूद रहे।