कोहरे के प्रकोप से लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र में बहुतायत से की जा रही फूलों की खेती खराब हो रही है।जिसके कारण आवक घटने से फूल महंगे हो गए हैं।माल ब्लाक के उन्नतिशील कृषक तथा जानकार अजय प्रताप सिंह ने बताया कि गेंदे आदि के ऊपर सल्फर का हल्का घोल स्प्रे करने से फूल सर्दी के कारण खराब नहीं होंगे।उन्होंने यह भी बताया कि घर के उपयोग के लिए गमलों में गेंदा लगाकर गमले ओस से बचाकर रखें।