लखनऊ हरदोई निर्माणधीन हाईवे का काम जोरों पर चल रहा है। रहीमाबाद थाने के निकट पुराना नाला तोड़कर नया नाला बनाने की कवायद चल रही है लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी अभी तक नाले का कार्य शुरू नहीं कराया गया है जिसके कारण नाले में पानी भरा हुआ है। वहीं नाला तोड़ने के दौरान उसके नीचे पड़ी 33000 की हाई वोल्टेज लाइन भी पानी में पड़ी हुई है। थाने के निकट दुकाने हैं तमाम लोगों का आना-जाना होता है। लोगों और दुकानदारों का कहना है कि इस भूमिगत हाई वोल्टेज बिजली लाइन से उन पर खतरा मंडरा रहा है अगर कोई घटना घटी तो भारी मुसीबत उत्पन्न हो जाएगी। इन लोगों ने मांग की है कि इस भूमिगत बिजली लाइन को सिफ्ट कर नाले का निर्माण जल्द करवाया जाए ताकि समस्या दूर हो सके।