शाहाबाद, हरदोई। विकास खण्ड शाहाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत घुरहा और हर्रई में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ त्रिपुरेश मिश्र ब्लॉक प्रमुख शाहाबाद द्वारा किया गया, तथा उन्होंने दोनों ही स्थानों पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास, कृषि, स्वयं सहायता समूह, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, पशुधन विभाग द्वारा अपनी स्टॉल लगाई, इस दौरान ब्लाक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र ने कहां की मोदी की गारंटी गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। यह गाड़ी युवाओं और महिला शक्ति दोनों को ही सशक्त कर रही है, उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार जन-जन के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। जिसका लोग पात्रता के आधार पर लाभ उठा रहे हैं, वहीं, जिला पंचायत सदस्य लाला राम राजपूत ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से ग्रामवासियों को अवगत कराया और पेंशन , आयुष्मान कार्ड हेतु आवेदन भी कराए गए, ग्रामीणों द्वारा संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत किया, कार्यक्रम के दौरान किसान लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए, आंगनवाड़ी विभाग द्वारा छोटे बच्चों को अन्न प्राशन व गर्भधात्री महिलाओ की गोदभराई कराई गई, स्वास्थ विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए गए, स्वास्थ चेकअप के साथ साथ कैल्शियम विटामिन दवाइयों का फ्री वितरण किया गया, इस दौरान ब्लाक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र, विकास खण्ड अधिकारी मानबीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य लाला राम राजपूत व ग्रामवासी मौजूद रहे।