विशुनपुरा ब्लॉक के जंगल सिंघापट्टी गांव की महिला ग्राम प्रधान और सदस्य ने शनिवार को ग्राम प्रधान और सदस्यों ने ज्ञापन सौंपकर 8 जनवरी तक लेखपाल को हटाने की मांग किए है। इनका कहना है की अगर लेखपाल नही हटे तो 9 जनवरी को सामूहिक इस्तीफा देंगे। समाधान दिवस में दिए गए ज्ञापन में ग्राम प्रधान सावित्री देवी और सदस्यों का कहना है की उनके गांव में पिछले चार वर्षो से लेखपाल की तैनाती है। लेखपाल गांव में केवल विवाद उत्पन्न कराते है। सरकारी कार्य करने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं बनाते है। गांव के विरोधियों की बात सुनते है। कई बार सांसद और विधायक भी लेखपाल को हटाने के लिए बोल चुके है, लेकिन उनको नही हटाया जाता है। लेखपाल को हटाने के लिए कई बार डीएम और एसडीएम से मिला गया है, लेकिन सुनवाई नहीं होती है। ग्राम प्रधान सावित्री देवी के अलावे जोगेंद्र गुप्त, राजमंगल, मैनेजर, गायत्री देवी, सैरून नेशा, छोटेलाल, बसंती, राजेंद्र, उषा समेत कई सदस्यों का हस्ताक्षर है।