वर्तमान रबी सत्र 2023-24 में ई-खसरा पड़ताल का कार्य दिनांक 01 जनवरी, 2024 से 15 फरवरी, 2024 के मध्य सम्पादित किया जाना है। जनपद में कुल 1572 ग्रामों के 1098145 जियो रिफरेंस किये गये समस्त गाटों का सर्वे का कार्य डिजिटल काप सर्वे एप्लीकेशन के माध्यम से सम्पादित किया जायेगा, जिसके लिए जनपद में 528 सर्वेयर, 55 सुपरवाईजर एवं 18 वेरीफायर को लगाया गया है। ई-खसरा पड़ताल से किसानों को बैंक द्वारा फसल ऋण का सत्यापन किया जाना, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादन की खरीद, सूखे के दौरान फसल नुकसान होने पर राहत/अनुदान का वितरण आदि का लाभ प्राप्त हो सकेगा। कृषि भवन, लखनऊ में कृषि एवं राजस्व विभाग संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रबी 2023-24 में ई-खसरा पड़ताल का शुभारम्भ एवं आमुखीकरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका लाइव प्रसारण भी किया गया। उक्त प्रशिक्षण में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही द्वारा ई-खसरा पड़ताल एप्लीकेशन का शुम्भारम्भ किया गया। प्रशिक्षण कार्यकम में दुर्गाशंकर मिश्रा, मुख्य सचिव, उ०प्र०, सरकार एवं देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव (कृषि), एवं कृषि निदेशक, उ०प्र० कृषि भवन, लखनऊ उपस्थित रहें। प्रशिक्षण में सभी जनपद के सर्वेयर द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रतिभाग किया गया । उक्त प्रशिक्षण का लाइव प्रसारण जनपद हरदोई के विकास भवन, सभागार में किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), उप कृषि निदेशक, अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के नामित सभी सर्वेयर, वेरीफायर एवं सुपरवाईजर उक्त लाइव प्रशिक्षण में उपस्थित रहे तथा प्रशिक्षण प्राप्त किया।