विशुनपुरा विकासखंड के ग्राम सभा खजुरिया में पांच सरकारी पाठशाला स्थित है,जहां बच्चों को शौच के लिए 20 शौचालय विभाग द्वारा लाखो रूपए खर्च कर बनवाये गए है,जो रख रखाव में कमी के वजह से सारे शौचालय ध्वस्त हो चुके है।जो उपयोग के लायक ही नही बचे है। जिसके वजह से बच्चो व अध्यापको को शौच के लिए पास के खेतों मे जाना पडता है।जो प्रदेश व केंद्र सरकार के महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ाती नजर आ रही है।    ग्रामसभा खजुरिया के नंबर एक टोला मे स्थापित जूनियर हाईस्कूल मे 4 शौचालय बना हुआ है, जिसके फाटक क्षतिग्रस्त होने के साथ झाड़ झखाड़ से पटा हुआ है।बगल मे स्थित प्राथमिक विद्यालय व जुनियर स्कूल खजुरिया मेन मे 10 शौचालय बने हुए,जिसमे से कुछ शौचालय लाखो रुपये की लागत से निर्माण कराए गए थे,निर्माण के कुछ महिने बाद ही शौचालय ध्वस्त हो गया,कुछ शौचालय लाखो रुपये खर्च करके कुछ वर्ष पहले तत्कालीन प्रधानाध्यापक प० ओमप्रकाश गौतम के द्वारा बनवाया गया था । जो कुछ ही दिन बाद ध्वस्त हो गया। प्राथमिक विद्यालय नोनिया टोली में दो शौचालय बना हुआ है जो बदहाल स्थिति में है। प्राथमिक विद्यालय चोरी टोला में 2 शौचालय बने हैं जो चालू हालत में नहीं है। प्राथमिक विद्यालय पुरंदर छपरा में दो शौचालय बना हुआ है जो बरसों से बदहाल स्थिति में पड़ा है। ग्रामीणो का कहना है कि शौचालय निर्माण के समय घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया था । जिसके वजह से शौचालय एक वर्ष भी नही चल सका ।कुछ शौचालय में फाटक नही है तो कुछ में ताला बन्द है,किसी का सीट टूटा हुआ है तो कई में सीट लगे ही नही है,और कुछ शौचालय सफाई न होने के कारण उपयोग लायक नही बचे हैं। पांचो विद्यालय का कुल बच्चों का संख्या करीब 6 सौ की है,जिनको पढाने के लिए विभाग द्वारा 3 महिला अध्यापक व 12पूरूष अध्यापक तैनात है,शौचालयों का हालत ठीक नहीं होने के वजह से काफी दिक्कतों का सामना उन्हें करना पड़ता है। शिक्षक और बच्चों को शौच के लिए खेत ही काम आता है। जिसके वजह बच्चों व अध्यापको को काफी परेशानी व शर्मिंदगी का सामना करना पडता है ।सबसे ज्यादा परेशानी तो महिला अध्यापिकाओ को है। ग्राम प्रधान मार्कंडेय गुप्ता का कहना है कि पांचों विद्यालय में कुल 32 सीट का शौचालय हमारे कार्यकाल के पहले का बना हुआ है जो रखरखाव के अभाव में बदहाल स्थिति में हो गया है,हमारे द्वारा भी संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जा चुकी है, फिलहाल ध्वस्त शौचालयों को ठीक कराने के लिए कार्य योजना में डाल दिया गया है,बहुत जल्द इसको ठीक करा दिया जाएगा।इसके अलावा गांव के पंचायत भवन के पास सार्वजनिक शौचालय बनवाया गया है।