।कप्तानगंज जंक्शन पर अयोध्या धाम दरभंगा अमृत भारत ट्रेन का स्वागत करते सांसद विजय दुबे। जागरण संवाददाता कप्तानगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या जंक्शन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए अयोध्या धाम दरभंगा अमृत भारत ट्रेन के शनिवार की शाम चार बज कर पचास मिनट पर कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीओ एव कार्यकर्ताओं ने कप्तानगंज जंक्शन पर पहुंचने पर ड्राइवर व ट्रेन को फूल मालाओं से लाद कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद विजय दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान राम की नगरी अयोध्या में विभिन्न परियोजनाओं का सौगात देकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। देश के हर नागरिक का सपना प्रधानमंत्री जी ने साकार करने का काम किया है आज पूरा देश उनके तरफ निगाहें बैठाऐ हुए हैं भगवान राम की नगरी में रामलला का स्थापना ऐतिहासिक होगा। अयोध्या धाम दरभंगा अमृत भारत ट्रेन कप्तानगंज जंक्शन पर रुकना मिसाल है। इसके संचालन से इस क्षेत्र के लोगों को व्यापक लाभ होगा। सभा को हाटा विधायक मोहन वर्मा रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोड , सुरेंद्र सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि विजय खेतान, रामकोला चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश चौधरी राधेश्याम दीक्षित, रामगोपाल गुप्ता,बालक दास त्यागी,राम प्रताप सिंह जय प्रकाश उपाध्याय ने भी संबोधित किया। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक रोशन लाल यादव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन, जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार, स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार, वाणिज्य अधीक्षक सुनीत कुमार श्रीवास्तव मण्डल वाणिज्य निरीक्षक महेंद्र कुमार शुक्ला, आर पी एफ इंस्पेक्टर समय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।