। विकासखंड कप्तानगंज के गौतम सिंह इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड के तीन दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर शनिवार को छात्र छात्राओं द्वारा बनाया गया आपात कालीन टेन्ट मिशाल रहा । शिविर में निर्णायक मंडल ने टोली नंबर 5 को प्रथम स्थान दिया । समापन अवसर के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार अंजू यादव ने ट्रेनरो के साथ स्काउट गाइड द्वारा बनाए गए आपात कालीन टेन्टो का निरिक्षण किया साथ ही और बेहतर बनाने की प्रेरणा दी । इस दौरान उन्होंने कहा जिवन मे आत्म निर्भर बनाने की प्रेरण स्काउट देता है जिसमे शिविर के माध्यम से बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तीन दीन तक ट्रेनर बच्चो को सीख देते है इससे छात्र आपातकालीन की स्थिति में घर ना होने पर टेंट बनाकर अपने रहन-सहन की व्यवस्था कर सकता है 3 दिन तक शिविर के माध्यम से छात्रों को जो प्रशिक्षण दिया गया है अगर छात्र उसको अपने जीवन में ग्रहण करें तो वह जिवन मे कभी असफल नहीं हो सकता । विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार ने कहा कि छात्र-छात्राओं के जीवन में अनुशासन बहुत ही महत्वपूर्ण है स्काउट गाइड अनुशासन के साथ-साथ हमें अच्छा जीवन जीने की कल भी सीखना है। विद्यालय की प्रधानाचार्य चंदा राजीव सिंह ने कहा स्काउट के माध्यम से छात्र अपने को संस्कार युक्त बना सकता है जिसमे सभ्यता व संस्कार मुख्य होता है तीन दिन तक सभी छात्र विधा के मन्दिर मे शिक्षा लेता है जहा जाति पाति का भेदभाव नही होता शिक्षा सबका अधिकार है समाज की अज्ञानता को शिक्षा से ही दूर किया जा सकता है उसके लिए हर व्यक्ति को आगे आने की आवश्यकता है आज बच्चों द्वारा बनाया गया टेंट निश्चय ही उनके जीवन में कारगर साबित होगा । कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रा सुनिता ,प्रीती, रसमी बबीता पुष्पा सोनम पासवान अंशु गौतम द्वारा सरस्वती बंदना प्रस्तुत कर किया गया । इस दौरान प्रवीण कुमार पंकज सिंह अच्चुता नन्द तिवारी , श्याम सुन्दर ,सौरभ सिंह, जय प्रकाश रावत राधेश्याम पांडेय सच्चिदानंद संजय सिंह श्यामसुंदर पंकज चौधरी धीरज पल्लवी श्वेता पूनम प्रमिला आदि लोग मौजूद रहे।