।। गौशाला व रैन बसेरा का एसडीएम ने लिया जाएजा।। भीषण ठन्ढ को देखते हुए कप्तानगंज कस्बे में अलाव व्यवस्था और यात्रियों को ठहरने के लिए उत्तम व्यवस्था किया जाए जिसको लेकर एसडीएम व्यास नारायण उमराव ने अधिशासी अधिकारी योगेश प्रताप मिश्र के साथ कप्तानगंज कस्बे के कान्हा गौशाला और नगर में बने राम जानकी मंदिर के पास रैन बसेरा व नगर क्षेत्र मे जल रहे अलाव ब्यवस्था का निरीक्षण किया और मातहतो को आवश्यक निर्देश दिया। रविवार को एसडीएम व्यास नारायण उमराव अधिशासी अधिकारी योगेश प्रताप मिश्रा के साथ कान्हा गौशाला में पहुंचे यहाँ 37 बछडे व एक गाय मौजूद मिले जिनको ठन्ढ से बचाव की मुकम्मल ब्यवस्था थी हरे चारा के लिए हिदायत दिया । समय समय पर इनके इलाज का निर्देश दिया। इसके बाद वार्ड आठ राम जानकी मंदिर के पास बने स्थाई रैन बसेरा का जायजा लिया यहाँ राहगीरों के लिए खान-पान सोने की उचित व्यवस्था का निर्देश दिया। महिलाओं के लिए अलग और पुरुषों के लिए अलग सुदृढ की जाय। कप्तानगंज नगर में जल रहे 15 जगहो के अलवा ब्यवस्था के वास्तविक हकीकत को देखा और 24 घन्टे अलाव जलने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम व्यास नारायण उमराव ने कहा कि नगर पंचायत के प्रमुख चौराहों पर अलाव जलाने के लिए 15 पॉइंट चिन्हित की गई है हर जगह समय से अवाव जलाया जाय ।लापरवाही किसी किमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी।