कुष्ठ रोग को जड़ से खत्म करने में जुटा स्वास्थ्य विभाग, साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई। खजनी गोरखपुर।। प्रदेश शासन स्वास्थ्य विभाग तथा जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष दुबे के निर्देशानुसार आज खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.प्रदीप कुमार तिवारी ने क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों टीकाकरण कैंप, क्षेत्र में कुष्ठ रोगियों की पहचान, टीबी के रोगियों की जांच और उनका इलाज सुनिश्चित कराने, बीपीएल परिवारों के आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने के कार्यों की जांच, क्षेत्र में मातृ-शिशु मृत्यु दर की समीक्षा फिल्ड में और परिवार कल्याण के कार्यक्रमों एएनएम और सीएचओ की नियमित उपस्थिति की जांच की गई। बता दें कि आगामी 10 जनवरी तक सभी पात्रों के आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने का अभियान चल रहा है। कुष्ठ रोगियों की पहचान के लिए 24 दिसंबर से 4 जनवरी तक चलाए जा रहे 14 दिवसीय जांच अभियान में कुल 203 टीमें बनाई गई हैं। टीम में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। हर 5 टीम पर एक सुपरवाइजर हैं। इस प्रकार 40 सुपरवाइजर 3 मोबाइल टीम के साथ एक मोबाइल टीम पर्यवेक्षक के रूप में लगाई गई है। बताया गया कि अब तक कुल 10 हजार 25 घरों में 49 हजार 779 व्यक्ति देखे गए हैं। जिनमें कुष्ठ रोग के 244 संदिग्ध रोगी चिन्हित किए गए जबकि सिर्फ एक व्यक्ति कुष्ठ रोग से पीड़ित पाया गया है। शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन दिनों कुष्ठ रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए अभियान चलाया गया है। जिसमें आशाओं को कुष्ठ रोगियों की पहचान करने और उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने की जिमेदारी सौंपी गई है। खजनी पीएचसी के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जुमरती अहमद ब्लॉक कम्यूनिटी प्रोग्राम मैनेजर खुश मोहम्मद अंसारी डीएन सिंह और सीपी राय ने आशाओं को प्रशिक्षित करते हुए खजनी ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में पहुंच कर कुष्ठ रोगियों की पहचान करने के लिए 200 टीमें बनाई गई हैं। पीएचसी के एमओईसी डाक्टर प्रदीप तिवारी ने समीक्षा बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में गिने चुने कुष्ठ रोगी हैं। तथा और नए रोगियों की पहचान और उनके इलाज की व्यवस्था कराई जाएगी।