*पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ विविध संस्कार एवं श्रीमद् भागवत श्रीमद् प्रज्ञा पुराण की पावन कथा का हुआ शुभारंभ* आदर्श नगर पंचायत कुरसठ में प्रतिवर्ष की बात इस वर्ष भी अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के विचार क्रांति अभियान 21वीं सदी उज्जवल भविष्य के उद्घोषक युग ऋषि देव मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं कर वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में मानव मात्र के कल्याण निराकरण एवं सूचना जगत के परी शोध हेतु गायत्री परिवार कुरसठ द्वारा पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं श्री प्रज्ञा पुराण की पावन कथा का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम के आयोजकों के द्वारा सभी भक्तों को कार्यक्रम में निमंत्रण देते हुए कहा गया कि आप सभी देव आत्माओं से भाव भरा अनुरोध है कि सभी कार्यक्रमों में प्रतिदिन सपरिवार ईस्ट मित्रों सहित भागीदारी करें। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 24 दिसंबर दिन रविवार को मां गायत्री पूजन के साथ-साथ मंगल कलश यात्रा निकालकर प्रारंभ किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रज्ञा पुराण की पावन कथा का समय सायं 7:00 से रात 10:00 बजे तक देव पूजन एवं गायत्री महायज्ञ प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार प्रज्ञा पुराण की पावन कथा प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 11:00 तक होगा। इस मौके पर ओम प्रकाश, जगरूप सिंह, रामचंद्र सिंह व नगर वासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।।