*"पिलखना में विकसित भारत संकल्प यात्रा* विकास खंड माधौगंज के खंड विकास अधिकारी संजय सिंह दोहरे व उसरहा पिलखना के ग्राम प्रधान चंद्र किशोर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा, हर घर सरकारी योजनाएं पहुंचाने तथा समावेशी विकास की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सार्थक पहल है। इस यात्रा के माध्यम से देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाया जा रहा है। यात्रा का मकसद स्वच्छता, बिजली, आवास, रोजगार, आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना और पीएम आवास योजना के बारे मे लोगों को विस्तार से जानकारी प्रदान करना है। विकसित भारत यात्रा मे एलईडी स्क्रीन के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा कराये गए विकास कार्यों एवं वर्ष 2047 तक संभावित विकास सम्बन्धित रूपरेखा की जानकारी भी प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संजय सिंह दोहरे खण्ड विकास अधिकारी, समाजसेवी रमाकांत पाल सहित कई विभागों के जिम्मेदार अधिकारी व भाजपा के तमाम कार्यकर्ता एवं सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे।