फर्जी दस्तावेज से पिता पुत्र ने की 9.5 लाख की ठगी केस दर्ज। 3 वर्ष से न्याय के लिए भटक रहा था पीड़ित। खजनी थाना क्षेत्र में कूट रचित फर्जी दस्तावेज तैयार करके पिता-पुत्र ने एक युवक से 9.5 लाख रुपए ले लिए और रूपए वापस मांगने पर या जमीन रजिस्ट्री करने के लिए पीड़ित युवक को झांसा देने लगे। क्षेत्र में पिता-पुत्र द्वारा 9.5 लाख रुपए हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। खजनी थाने में दर्ज केस और तहरीर तथा दिए गए चेक नम्बर के साक्ष्य के अनुसार 9 लाख 55 हजार की ठगी की गई है। खजनी पुलिस ने थाने में धारा 419,420, 467,468,471,406,504,506, के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार खजनी थाना क्षेत्र के सतुआभार गांव के निवासी स्वर्गीय हरिराम मद्धेशिया के पुत्र अनिल कुमार मद्देशिया द्वारा सीओ खजनी को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया गया है कि कटघर गांव में प्रार्थी की जमीन थी। जिसे बेच कर उसने गोरखपुर शहर में जमीन लेने की इच्छा जताई। इस दौरान बरपार बारगाह गांव के निवासी ध्रुव कुमार यादव के पुत्र सुनील कुमार यादव से उसका परिचय हुआ। सुनील कुमार यादव ने उसे बताया कि उनके पिता ध्रुव नारायण यादव के नाम पर गोरखपुर के पथरा में जमीन है, जिसे बेचना चाहते हैं।उसने अनिल कुमार मद्देशिया से 18 लाख में सौदा करने के बाद अपने पिता से उनकी बात कराई, और 12 अगस्त 2020 को एडवांस के रूप में एक लाख 25 हजार रुपए चेक के माध्यम से एडवांस के रूप में ले लिया। जिसके बाद कई बार चेक के माध्यम से 9 लाख 55 हजार रूपए ऐंठ लिए। जब जमीन की रजिस्ट्री बैनामा करने की बात आई तो फर्जी दस्तावेज दिखा कर मुकर गए। अनिल कुमार मद्धेशिया के द्वारा कई बार कहने के बाद भी उन्हें जमीन नहीं दी गई। लंबा समय बीतने के बाद उक्त मामले को लेकर पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकार दत्त तिवारी को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। सीओ खजनी के निर्देश पर खजनी थाने में पिता पुत्र पर जमीन का कूट रचित फर्जी दस्तावेज तैयार करने और धमकी देने धोखाधड़ी करने जैसी गंम्भीर धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में में जुट गई है।