*भाजपा पिपरा मंडल ने वीर बाल दिवस को मनाया और अपनी श्रद्धांजलि किया* वीर बाल दिवस भावों से भरा जरूर है लेकिन अन्नत प्रेरणा का स्त्रोत भी है"। उन्होंने कहा वीर बाल दिवस हमें देश के सम्मान की रक्षा के लिए दस सिक्ख गुरुओं के महान योगदान और सिक्ख परम्परा के बलिदान को स्मरण किया गया। आज भारतीय जनता पार्टी मंडल पिपरा बाजार क्षेत्र के पंचायत भवन लीलाधर छपरा में 26 दिसम्बर मंगलवार को "वीर बाल दिवस" का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री मारकंडे दुबे* ने कहा कि कार्यक्रम सिक्ख धर्म के दसवें गुरू गुरू गोविन्द सिंह जी के चार सुपुत्रों जिन्हें चार साहिबजादों के नाम से जाना जाता है उनके अदम्य साहस, शौर्य, धर्म व देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिए किये गये बलिदान की स्मृति में किया जाना है। चार साहिबजादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह में से दो साहिबजादों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अत्याचारी मुगल अक्क्रान्ताओं के विरुद्ध युद्ध करते हुए वीर गति प्राप्त की। वहीं छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह को अत्याचारी मुगल शासक द्वारा जीवित दीवार में चुनवा दिया गया किन्तु निर्भीक सिंह की तरह दोनों साहिबजादों ने अपने धर्म से विमुख होना स्वीकार नहीं किया। *भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार* ने कहा कि ऐसे निर्मीक अल्प आयु साहसी साहबजादों के कृत्य प्रत्येक देशवासी चाहे वृद्ध हो या बालक सभी के लिए अनुकरणीय है, वन्दनीय है व नमन करने के योग्य है। इस अवसर पर *पूर्व मंडल अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र* ने अपने सम्बोधन में गुरु गोविन्द सिंह जी के चारों पुत्रों के बलिदान दिवस की स्मृति में हम सभी जन निकटस्थ गुरुद्वारे में सिक्ख धर्म की मर्यादा का पालन करते हुए आयोजित शब्द कीर्तन, जुलूस, लंगर तथा विद्यालयों में छात्रों को संगोष्ठी के माध्यम से प्रेरित करना व साहिजादों को नमन करना, गरीब व असहाय व्यक्तियों की सेवा के माध्यम से सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष वरुण राय, वरिष्ठ भाजपा नेता वैलिस्टर यादव मंडल महामंत्री रामाज्ञा चौहान मंडल उपाध्यक्ष सुनील राय मंडल मंत्री सन्देश दूबे, शैलेश मद्धेशिया, शक्ति केंद्र संयोजक हरीश पांडे भोला जायसवाल, शैलेन्द्र त्रिपाठी,सभी मोर्चा के मंडल के अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष राज किशोर शर्मा, द्वारिका मिश्रा, बालक पासवान, दिवाकर मिश्र सुनन्द राय, वशिष्ठ चौहान,हरीश पाण्डेय आदि मौके पर उपस्थित रहे।