।। ।। जल निकासी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।। कप्तानगंज विकासखंड के ग्राम सभा पचार ,छोटा टोला ,के ग्रामीणों ने नाली के गंदा पानी के जल जमाव को लेकर मंगलवार को गांव में प्रदर्शन करने के बाद एस डी एम व्यास नारायण उमराव को ज्ञापन सौप कर जल जमाव के निकासी की समस्या को दूर करने की मांग किया। ग्राम सभा पचार छोटा टोला के ग्रामीण विजय, गुड्डू, पन्ने साहनी, जगदीश साहनी ,गोपाल साहनी, कुंती, शिवसागर ,दिलीप साहनी ,राधेश्याम, रंजीत साहनी ,सहित दर्जनों ग्रामीणों ने पहले गांव में जल जमाव स्थल पर प्रदर्शन किया इसके बाद तहसील पहुच एसडीएम को ज्ञापन सौप कर समस्या को दूर करने की मांग किया। इन लोगों का कहना था कि हम लोगों के घरों की पानी की निकासी को लेकर नाली की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है जिसके चलते घरों का पानी सड़क पर फैलता है जिसके चलते हर समय जल जमाव की स्थिति बनी रहती है। जल जमाव के चलते स्कूली बच्चे आए दिन गिरने के चलते चोटिल हो जाते हैं और जिसके चलते संक्रमण फैलने का भी डर सताता रहता है जल निकासी के लिए गांव में बंजर की भी जमीन उपलब्ध है लेकिन व्यवस्था नहीं किया जाता है। मांगो का ज्ञापन लेने के बाद एसडीएम व्यास नारायण उमराव ने यथाशीघ्र जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया