मुख्यमंत्री की विशेष घोषणा में शामिल 21.33 करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक भड़ायल के संचालन को शासन ने हरी झंडी दे दी है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा और शासन की ओर से दी गई व्यवस्था के क्रम में समय से ट्रिपल मॉडल में समय से एजेंसी मिल गई तो, क्षेत्र के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के लिए बाहर की दौड़ नहीं लगानी होगी* विभाग ने ट्रिपल मॉडल पर संचालन की प्रक्रिया शुरू करा दी है। विधानसभा क्षेत्र गोपामऊ में मुख्यमंत्री की विशेष घोषणा के तहत भड़ायल में राजकीय पॉलिटेक्निक की स्थापना कराई गई है। शासन की ओर से भवन निर्माण की जिम्मेदारी उप्र आवास विकास परिषद को सौंपी गई थी। भवन के पूरा होने पर शासन के आदेश पर डीएम एमपी सिंह ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता वाली समिति में पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य, आवास विकास परिषद के परियोजना प्रबंधक और ग्रामीण अभियंत्र विभाग के अधिशासी अभियंता से भवन की तकनीकी जांच कराई। समिति की जांच रिपोर्ट के आधार भवन को हैंडओवर किया जा चुका है। राजकीय पॉलिटेक्निक तत्योरा की प्रधानाचार्य कविता त्रिपाठी ने बताया कि भड़ायल गोपामऊ के राजकीय पॉलिटेक्निक को ट्रिपल मॉडल पर चलाए जाने की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। इसके लिए संस्थाओं से ऑनलाइन टेंडर मांगे गए हैं। संस्था के चयन के लिए मानक भी तय किए गए हैं। बताया कि यह प्रक्रिया 31 जनवरी 2024 तक पूरी कराई जानी है।