बाल विकास परियोजना कार्यालय पर शनिवार को पुष्टाहार उठान में कटौती करने के साथ सीडीपीओ पर पैसा लेने व एतराज जताने पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पति ने हंगामा किया। महुआ निवासी जितेंद्र सिंह कोटवा स्थिति बाल विकास परियोजना कार्यालय पर पुष्टाहार उठान करने के लिए पहुंचे थे। जहां पर प्रभारी सीडीपीओ के लड़के व पति द्वारा पुष्टाहार में निर्धारित आवंटन में से कटौती कर पुष्टाहार दिया जा रहा था।जिस पर कार्यकत्री के पति ने विरोध जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि सीडीपीओ पुष्टाहार वितरण में कटौती कर दे रही थी और स्टाक रजिस्टर पर सभी सामग्री पुरा चढ़ा रहीं हैं। इस पर कहा कि गांव में वितरण करने के दौरान कम सामग्री देने को लेकर गांव के लोग आरोप लगाते है जब यही से कटौती कर दिया जा रहा है तो हम गांव में सभी लाभार्थियों को कहा से वितरण करेंगे।जब इस बात का विरोध किया तो उनके पति और लड़के दुर्व्यवहार पर उतर आए। मौके पर रहे लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया गया। हंगामा कर रहे जितेन्द्र सिंह का कहना था कि हर माह वितरण के समय कटौती के साथ पैसा लिया जाता है जो कार्यकत्री नहीं देती हैं उनको जांच की धमकी के साथ साथ उनका केन्द्र जांच के नाम पर उत्पीड़न किया जाता है। वहीं प्रभारी सीडीपीओ सीता देवी का कहना है कि आरोप बेबुनियाद हैं किसी से पैसा नहीं लिया जा रहा है। इस सम्बन्ध में डीपीओ शैलेन्द्र राय का कहना हैं कि मामले की जानकारी हुई हैं। जांच कराई जाएगी