*लकड़कट्टो के हौंसले बुलंद,वन विभाग व पुलिस प्रशासन को दे रहे खुली चुनौती* माधौगंज थाना क्षेत्र के अटवा से माधौगंज रोड पर सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मारक के समीप स्थित रजबहा (सरकारी भूमि) के किनारे खड़े लगभग 50 हरे- भरे सीसम,गुलर,नीम, जामून आदि प्रतिबंधित व छुट के पेड़ों का कटान कर लिया गया। पेड़ कटान की खबर जब ग्रामीणों को हुई तो बताया कि सरकारी भूमि पर खड़े नहर विभाग की जमीन पर कई वर्षों से खड़े थे। लकड़ी माफियाओं की नजर पड़ते ही चोरी छिपे पेड़ कटान कराया गया है। जबकि सरकार के द्वारा प्रति वर्ष वृक्ष लगवाने व रख रखाव में करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं फिर भी कोई जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नही दे रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि रजबहा के किनारे खड़े पेड़ सरकारी जमीन में खड़े थे। सरकारी होने के चलते कई वर्षों से सुरक्षित थे अचानक पेड़ों पर आरा चलते लोग हैरत में पड़ गए। जिनको तहसील विभागीय अधिकारियों के आदेश बिना काटा नही जा सकता है। वहीं पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। नहर विभाग के अधिकारियों से इस बारे में बात नही हो पाई है। आस - पास के लोगों ने बताया कि इन सरकारी पेड़ों को कुरसठ व अटवा के लोगों के द्वारा लकड़ी माफिया विपिन गुप्ता,अमरीश व इमरान के हाथों मोटी रकम लेकर बेंच दिया गया । इस सम्बंध में वन विभाग अधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।।