*निर्माण कार्य की अवध पूरी, पर सड़क अधूरी* माधौगंज कस्बा चौराहा से तेर्वाकुल्ली तक लगभग 18.40 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण का कार्य अक्टूबर तक पूरा होने को था पर लोक निर्माण विभाग की ओर से अभी तक आधा दर्जन पुलिया और मटिया मऊ गांव में करीब 200 मीटर सड़क दुरुस्त नहीं कराई है। राहगीरों ने अपना दर्द बयां किया था तो विभाग की ओर से अतिक्रमण होने का हवाला दिया गया था जिसके बाद तहसील विभाग की ओर से मटियामऊ में सड़क किनारे बने मकान मालिकों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिए थे लोगों की माने तो कुछ मकान मालिकों ने अपने मकान भी तुड़वा दिए पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने अभी तक कार्य पूरा नहीं कराया है प्रधान प्रतिनिधि रियाज अहमद सेलापुर निवासी सुधीर कुमार जहेदीपुर ग्राम प्रधान अशफाक खान, दीपक कुमार, समाजसेवी महेंद्र सिंह, कुलदीप, इसरापुर के रवि कुमार सिंह आदि ने बताया कि माधौगंज वाया सेलापुर मटियामऊ से मेहंदी घाट मार्ग तक जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण पूरा नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है कुल 18.40 किलोमीटर सड़क 4 फरवरी 2020 को स्वीकृत हुई थी शासन की ओर से स्वीकृत लागत धनराशि 4348.44 लाख है निर्माण कार्य चलते लगभग 3 वर्ष से अधिक समय बीत चुका है पर अभी तक आधा दर्जन पुलिया व मटियामऊ गांव के बीच से निकली सड़क पर डेस्ट के बाद डामर नहीं डाली गई है विभाग लोगों की समस्या को नजर अंदाज कर रहा है राहगीरों का कहना है कि पड़ोसी जनपद कन्नौज जाने व राजघाट मेहंदी घाट तक पहुंचने के लिए मार्ग सबसे अच्छा है सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाए।।