रियासी कॉलोनी से सिल्ट हटाने का एसडीएम ने दिया निर्देश कप्तानगंज तहसील अंतर्गत पडने वाले कप्तानगंज व नारायणपुर रजवाहा मे हुए सिल्ट सफाई का जायजा एसडीएम व्यास नारायण उमराव ने नहर विभाग के कर्मचारियों के साथ लिया और रियासी कॉलोनी से नहर की पटरी के सिल्ट को तत्काल हटवाने का कड़ा निर्देश दिया। मंगलवार को एसडीएम व्यास नारायण उमराव नहर विभाग के कर्मचारियों के साथ कप्तानगंज व नरायणपुर रजवाहा में हुए सिल्ट सफाई का जायजा लिया सफाई संतोषजनक न होने पर विभाग के जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान रजवाहा के सर्विस रोड और रियायसी कॉलोनी में रखे गए सिल्ट को आवागमन में हो रही दिक्कत को देखते हुए तत्काल हटवाने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम व्यास नारायण उमराव ने बताया कि रजवाहा से निकलकर सड़क की पटरी पर सिल्ट रखा गया था जिसे आवागमन में दिक्कत हो रही थी विभाग को तत्काल सिल्ट हटाने का निर्देश दिया गया है वहीं सफाई में मानक का ख्याल नहीं रखा गया है जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की जाएगी । इस दौरान ऐई अभय यादव लेखपाल मारकंडेय गुप्ता आशुतोष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।