*प्रदर्शनकारियों को मिला लिखित आश्वासन,धरना खत्म,छठवें दिन मौके पर पहुंचे तहसील के अधिकारी* नगर पंचायत कुरसठ में विभिन्न योजनाओं के तहत किए गए विकास कार्यों जांच सहित मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए जाने को लेकर नगर के लोग पिछले छः दिन से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे थे। सोमवार के दिन धरना स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार मुकेश चौधरी व नगर पंचायत इओ देवांशी दीक्षित ने प्रदर्शन कारियों से मांगों को पूरा करने के लिए तीन माह का समय मांगा है। अधिकारियों ने लिखित आश्वासन देते कहा कि नगर के लोगों की जायज मांगे हैं। मांगपत्र के आधार पर आठ सूत्रीय में सात पर सहमति बन गई है। जिन कार्यों की कार्ययोजना तैयार नही हो पाई है उन्हें जल्द से जल्द पूरा कराकर विकास कार्य कराएंगे जाएंगे। धरना प्रदर्शन कर रहे रत्नेश मोहन, शमशेर अली,पवन कुमार व अन्य ने अधिकारियों की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद छठवें दिन धरना स्थगित कर दिया है। नगर के लोगों का कहना है कि लिखित आश्वासन के बावजूद तय अवधि तक विकास कार्य नही कराए गए तो पुनः नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।।