#हरदोई।* साइबर जागरूकता अभियान के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस व पीरामल फाइनेंस टीम ने शुक्रवार को कस्बे के विजय शंकर इंटर कॉलेज, ज्ञान स्थली इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज पलिया में नुक्कड़ नाटक किया। इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। बताया कि वित्तीय मामले की डिटेल कभी भी शेयर न करें। सोशल साइट के माध्यम से या ऑनलाइन मदद के नाम पर रुपये मांगने वालों को बिना पहचान किए कोई धनराशि न दें। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने अकाउंट का विवरण, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नंबर, ओटीपी नंबर व एसएमएस को शेयर न करें। एटीएम हमेशा अकेले प्रयोग करें। किसी अनजान व्यक्ति की मदद न लें। अपने खाते का पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें न ही उसे कंप्यूटर या मोबाइल पर सेव करें। अपना पासवर्ड नियमित रूप से बदलें। ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 या 112 पर कॉल करें।