हरदोई। मौसम का मिजाज बदलने लगा है। इससे लोग सुबह और शाम कड़ाके की सर्दी महसूस कर रहे हैं। खासकर गरीबों के लिए ये मौसम मुसीबत बन गया है। वहीं दोपहर की धूप लोगों को थोड़ी राहत दे रही है। . दिसम्बर का तीसरा हफ्ता चल रहा है। इससे सर्दी अपने शबाब की ओर अग्रसर होती दिखाई दे रही है। लोगों की सुबह कड़ाके की सर्दी के बीच हो रही है। साथ ही सुबह सर्द हवाएं लोगों की परेशानी को दोहरी कर रही हैं। रजाई में लिपटे लोग बिस्तर छोड़ते ही गर्म कपड़े पहन रहे हैं। जिससे सर्दी से बचा जा सके। वहीं लोगों के दोपहर के कुछ घंटे ही राहत भरे बीत रहे हैं। लोग खिली धूप में घरों की छतों पर या अपने-अपने कार्यालय परिसर में कुर्सी डालकर खिली धूप में अच्छे मौसम का आनन्द ले रहे हैं। शाम के चार बजते ही मौसम करवट ले रहा है। सूरज डूबने तक लोग फिर कड़ाके की सर्दी और सर्द हवाओं के आगोश में जा रहे हैं। राजकीय इण्टरकालेज की वेदरशाला के विशेषज्ञ रमेश वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। सीएमओ डा. रोहताश कुमार ने बताया कि सर्द मौसम में बुजुर्ग व बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। बाइक चलाते वक्त टोपा या कान में मफलर अवश्य लगाएं। फर्स पर चलते समय मोजे, जूते व चप्पल अवश्य पहनें।