शाहाबाद,हरदोई। विकसित भारत संकल्प यात्रा संवाद कार्यक्रम में उच्चशिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत परियल पहुंचकर लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए केंद्र/राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची राज्यमंत्री ने सर्वप्रथम सरकार द्वारा संचालित बिभिन्न योजनाओं के लगे स्टालों का जायजा लेते हुए जानकारी ली,इसके बाद मंच पर जाकर सरकारी योजनाओं से लाभ पाने वाले लाभार्थियों को भी सम्मान पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को किसी सरकारी कार्यालय के बार-बार चक्कर लगाए बिना सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ मिला है। मोदी की गारंटी के साथ गांव-गांव में दस्तक देते हुए लोगों को सीधे रूप से जोड़ते हुए उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है और जिन लाभार्थियों को योजनाओं का अभी तक लाभ नही मिला उन्हें स्टाल लगाकर लाभ दिया जा रहा है। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी मनवीर सिंह, सीओ हेमंत उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य लालाराम राजपूत,अंकित गुप्ता,पिंटू पाण्डेय, सुभाष रस्तोगी आदि गणमान्यजन व बड़ी संख्या में जनसमूह मौजूद रहा।