*जन समस्याओं को लेकर तीसरे दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन, प्रदर्शन कारियों में आक्रोश* नगर पंचायत कुरसठ निवासी समाजसेवी रत्नेश मोहन,शमशेर अली( एडवोकेट), सरनाम सिंह,रमेश चन्द्र तिवारी, पवन पटेल , मुन्नी देवी, सुबेदार,इसरार, पिंटू (दिव्यांग), रामदुलारी, श्रीराम, लक्ष्मी कान्त, हीरालाल, रूपरानी , शाहजहां, शांतिदेवी, आशुतोष पटेल,सहित अन्य नगर निवासियों ने बताया कि जरूरी विकास कार्य नही कराए जा रहे हैं। वहीं सरकारी योजनाओं में अनियमितता, वित्तीय दुरूपयोग को लेकर आठ सूत्रीय शिकायती पत्र शासन सहित जिलाधिकारी को भेजा गया था। 12 दिसम्बर तक समस्याओं के सम्बन्ध में सज्ञान नही लेने पर 13 दिसंबर से प्रातः 11 बजे से साम 4 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।पंतनगर स्थित बाजार लगने के कारण आवगमन की कठिनाई को दूर करने, मोहल्ला रामनगर स्थित 250 व 400 मीटर बनी आरसीसी सड़क का निरीक्षण कर नाला, नाली व क्रॉस रोड बनाए जाने, खराब पड़े पुराने हैडपम्प व पाइप लाइन दुरूस्त कराई जाएं। वहीं अन्य नगर पंचायतों की तरह स्वर्ग विमान मुहैया कराने, भूमिहीनों को जल्द से जल्द आवास मुहैया कराए जाने, आजाद नगर स्थित 33 केवी ट्रॉन्सफार्मर से होने वाली घटनाओं से बचाव के साथ अन्यत्र स्थान पर ले जाने, नगर से लखनऊ तक कैसरबाग बस डिपो सेवा शुरू कराए जाने, आजाद नगर स्थित नीलकण्ठ मन्दिर जाने वाली गली में इंटरलॉकिंग लगाए जाने व पौधरोपण कराने की मांग कर रहे है।।