*एच सी एल द्वारा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रावृति परीक्षा सत्र2022-23 उत्तीर्ण छात्र-छात्रों का सम्मान समारोह* बी आर सी माधौगंज पर सभी उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक,प्रभारी प्रधानाध्यापकों की उपस्थित मे मोमेंटो सम्मान समारोह एच सी एल फाउंडेशन के द्वारा किया गया जिसमे 2022-2023 के सत्र मे उत्तीर्ण विद्यालय के सभी छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे। संविलियन विद्यालय हसनपुर ज्योली से अमन, विकास, नवाब पाल, धीरू, राजीव, संविलियन विद्यालय गौतरा से सुशील कुमार, संविलियन विद्यालय बरहस से आयुष, उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदौली से नवनीत कुमार, संविलियन विद्यालय न्योली से सौरभ कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय करवा से संदीप कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय सेलापुर से राज गौतम, हिंसती ने परीक्षा उत्तीर्ण की थीं। एच सी एल के शशि कुमार सिंह ने विधिवत राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा फार्म भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया से सभी को अवगत कराया। संविलियन विद्यालय हसनपुर ज्योली के प्रभारी प्रधानाध्यापक सपन विक्रम सिंह ने भी सभी को एच सी एल फाउंडेशन द्वारा प्राप्त करवाई गई पुस्तक के बारे भी जानकारी प्रदान करवाई।ए आर पी नीरज सिंह, निर्वतमान ए आर पी प्रियतम सिंह, के आर पी नीरज गुप्ता,अरुण कुमार, जितेन्द्र सिंह, बीरेंद्र कुमार, अरुण कुमार आदि अध्यापक, बी आर सी से विनीत सिंहानिया,संजय कुमार, निखिल सिंह व एचसीएल फाण्डेशन से वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी धनेश कुमार श्रीवास्तव, शशी सिंह कुशवाहा ,अश्वनी कुमार,पवन कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।।