*धूमधाम से मनाया गया, स्वच्छता जन जाग्रति दिवस* आदर्श नगर पंचायत कुरसठ कार्यालय में स्वच्छता जन जाग्रति दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमें अधिशासी अधिकारी देवांशी दीक्षित ने स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कूड़े को अलग -अलग करके बना सकते है कचरा मुक्त नगर। इस बैठक में वार्ड सदस्यों के सहयोग की अपेक्षा के साथ बताया कि वार्ड समितियां इस अभियान के वाहक है और इनकी जागरूकता ही कचरा मुक्त वार्ड व नगर बनाने में मददगार साबित होगा।कचरा प्रबंधन से संक्रामक रोगों वाले कीटाणु को फैलने पर नियंत्रण पाया जाता है। ठोस कचरा प्रबंधन से जन स्वास्थ्य में सुधार आता है और स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़ती है। जहरीले पदार्थों का निकासी कम होने से जल प्रदूषण तथा वायु प्रदूषण कम होता है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विमलेश कुमार उर्फ बबलू, अधिशासी अधिकारी देवांशी दीक्षित, शशि प्रकाश अवस्थी, जयराम सिंह, नन्हे बाबू तिवारी, कमलेश तिवारी, घनश्याम पटेल,राम-लखन, प्रशांत द्विवेदी,नीलेश अवस्थी, ललित तिवारी, देवेन्द्र सिंह, नगर पंचायत कार्यालय कर्मचारी सहित नगरवासी मौजूद रहे।।