लखीमपुर खीरी। जिले के ग्रामीण रूटों पर रोडवेज बस संचालन की योजना सर्वे के बाद अब अधर में अटक गई है। डिपो से रिपोर्ट भेजे दो माह हो चुके हैं, अभी तक न तो मुख्यालय से स्वीकृति मिली और न ही संचालन की प्रक्रिया आगे बढ़ी है। लखीमपुर डिपो ने अक्तूबर में 254 किलोमीटर दूरी के 13 ग्रामीण रूटों का सर्वे का प्रस्ताव भेजा था। गोला डिपो ने भी सर्वे किया था। बस संचालन से दो लाख से अधिक की आबादी को सुविधा मिलेगी।