देवगांव के एक व्यक्ति को दूसरे गांव के ऐजेंट द्वारा विदेश भेजने के नाम 90 हजार रुपया ठगी कर लिया गया है।पीड़ित व्यक्ति के पत्नि के तहरीर पर पुलिस ऐजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट सहित अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।       नेबुआ नौरंगिया थाना के देवगांव मल्ल टोला निवासनी बिंदू ने 5 दिंसबर को पुलिस को तहरीर देकर बताई है कि हमारे पति रमेश को विदेश भेजने के नाम पर डिबनी गांव निवासी दुर्विजय बातचीत हुई थी,ऐजेंट ने अपने झासे मे लेकर पति से 90 हजार रुपया का मांग किया।जिसपर उन्होंने ने विश्वास करते हुए पैसा दे दिया।दुर्विजय ने धोखाधड़ी से टुरिस्ट बीजा देकर विदेश भेज दिया।वहां पति ने जब पहुचा तो कोई काम नही मिला।घर से किराए के लिए 15 हजार भेजा गया तब जाकर वे वापस घर लौट पाए।पति जब ऐजेंट से मिलकर धोखाधडी के बारे मे पूछने गया तो दुर्विजय ने गाली देते हुए मारपीटा व जान से मारने की धमकी दिया। पीडित के पत्नि के तहरीर पर पुलिस ऐजेंट दुर्विजय के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट,धमकी सहित अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।