*पुण्यतिथि पर याद किए गए संविधान शिल्पी* माधौगंज क्षेत्र में महान समाज सुधारक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों व शिक्षकों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। शिक्षकों ने युगपुरूष बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की संघर्ष गाथा के बारे में बताते हुए कहा कि बाबा साहब समाज में छुआछूत जातिवाद भेदभाव खत्म करने का प्रयास किया। उन्होंने संविधान के माध्यम से जीवन पद्धति में समानता से जीवन जीने का संदेश दिया। दलित शोषित असहाय को बराबरी का दर्जा के लिए संविधान की ताकत दी। बृजरानी इंटर कॉलेज बांसा में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के जिलाध्यक्ष सुधीर गंगवार(गुरु जी)ने कहा कि बाबा साहब के योगदान को देश सदैव याद रखेगा।।