लखीमपुर खीरी। जिले में संचालित कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यालय निर्धारित समय से पहले ही खोले जा रहे हैं। इसके अलावा छुट्टी भी मनमाने तरीके से की जा रही है। इसको लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्याें को निर्देश जारी करते हुए कहा कि यदि कोई भी स्कूल समय से पहले और निर्धारित समय के बाद खुले मिले तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताते हैं कि इसके लिए कई अभिभावकों ने स्कूलों की गोपनीय रूप से शिकायत की थी।