विधुत उपकेंद्र नौरंगिया द्वारा विधुत बिल एक मुस्त समाधान योजना के तहत कैम्प लीलाधर छपरा,खैरटिया शीतलापुर व सोहरौना मे लगाया गया था।जिसका निरीक्षण लखनऊ के नोडल अधिकारी ने किया।इस दौरान उन्होंने ने कैंप मे मौजूद अधिकारियो से जानकारी लेने के साथ लपरवाही करने वाले कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाया। बुधवार को उपकेंद्र नौरंगिया द्वारा विधुत बिल एक मुस्त समाधान योजना के तहत कैम्प लीलाधर छपरा गांव मे अवर अभियंता अमन कुमार के अध्यक्षता व खैरटिया शीतलापुर मे एसडीओ रुपेश कुमार के अध्यक्षता मे लगाया गया। दोपहर के समय लखनऊ के विधुत विभाग के नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता अरविंद सिंह अपने टीम के साथ निरीक्षण किया और जहां पर मौजूद विधुत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियो को ज्यादा से जादा ओटीएस कराने व दोनो उपखण्ड के मीटर रीडर ऐव बिलिंग सूपरवाइज़र के साथ बैठक कर उपभोक्ता को सही बिल समय पर बिल देने के लिए कहा।उपभोक्ताओं के ग़लत बिल आरडीएफ सीडीएफ आईडीएफ को इस माह सही करने हेतु उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया गया।विधुत उपकेंद्र खडडा के द्वारा ग्राम सभा-सोहरौना मे आयोजित कैंप मे मीटर रीडर द्वारा उपभोक्ताओ को बिल समय पर ना देने पर तत्काल हटाने के लिए बिलिंग एजेन्सी के मण्डल सूपरवाइज़र को निर्देशित किया गया।खड्डा के बिलिंग सूपरवाइज़र को चेतावनी देते हुए अपने कार्य प्रणाली में सुधार करते हुए शत प्रतिशत रीडिंग आधारित बिल बनाने हेतु निर्देशित किया गया।अवर अभियंता खड्डा द्वारा ओ॰टी॰एस॰ लक्ष को प्राप्त ना करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया गया।इस संबंध मे एसडीओ नौरंगिया रुपेश कुशवाहा ने बताया की क्षेत्र मे जो कैंप लगाए गए थे उसमे कुल 37 ओटिएस हुआ है।नोडल अधिकारी द्वारा सभी कैंप का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।