कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा कुस्महा टोला बेरवा की 70वर्षीय विधवा अपनी जमीन की कोरा बटवारा की माग को ले कर एस डी एम कोर्ट के बाहर बरामदे में  अनशन पर बैठ गई जिसकी भनक मिलते ही एसडीएम ने तत्परता दिखाते हुए माहिल के साथ राजस्व टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा। शुक्रवार की सुबह पीड़ित विधवा  महिला असरफी देवी पत्नी स्व0 राजाराम शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे एस डी एम कोर्ट के बाहर  बरामदे में मांगो को लेकर जमीन के कागजात के साथ अनशन पर बैठ गई।एक घंटे बाद महिला के बैठने की जानकारी हुयी तो एसडीएम ने तत्परता दिखाते हुए महिला को बुलाया और राजस्व टीम गठित करते हुए महिला के साथ मौके पर भेज दिया। महिला का आरोप था की अंश निर्धारण होने के बाद कोरा बटवारा को ले कर एस डी एम ने लेखपाल को 14जुलाई को आदेश दिया था लेकिन लेखपाल द्वारा काम न करने के बाद पुनः एस डी एम से मिली तो 8अगस्त को कानूनगो को आदेश दिया गया लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ जिससे अजीज होकर मै यह अनशन पर बैठने का  निर्णय ली हूं। एसडीएम व्यास नारायण उमराव ने कहा की महिला की जितनी जमीन चाहिए वह पूरा है उसके जमीन के सामने सरकारी जमीन है उस जमीन को लेना चाह  रही है मौके पर  राजस्व टीम भेजी गई है जिसका समाधान हो जाएगा ।