पडरौना व खड्डा तहसील क्षेत्र मे सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की सरकारी घोषणा कागजों में ही सिमट कर रह गई है। जिम्मेदारों की लापरवाही से हाईवे हो या गांव की सड़कें मरम्मत के अभाव में क्षतिग्रस्त हो गई हैं।    पडरौना छपवा एन.एच. 28 बी मार्ग पर सरपतही, सरगटिया,लक्ष्मीपुर आदि जगह-जगह चार से पांच फीट के गड्ढे इस कदर जानलेवा बन गए हैं कि तेज रफ्तार दो पहिया वाहन चालकों की जान तक जा सकती है।आरटीआई चौराहा व पिपरपाती से जाने वाली दो सड़के इन दिनो पूरी तरह बदहाल है।क्षेत्र के लोगो द्वारा अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बाद भी कोई सुनने को तैयार नही है।सूरजनगर से मंसाछापर जाने वाली सड़क जगह जगह खतरनाक गड्ढा बनकर रह गया है,जिसपर चलना जान जोखिम मे डालने के बराबर है।