भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार और लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए विकसति भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को पचफेड़ा गांव पहुचा।जहां चौपाल के माध्यम से लोगो को जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे बताया गया।जहां पर विभागो द्वारा हेल्फ कैंप भी लगाया गया था। पचफेड़ा गांव मे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमलसी प्रतिनिधि व विधानसभा संयोजक डा.राम अधार राजभर ने संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आई एलईडी वैन के माध्यम से आज केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे लोगों को जागरूक किया गया। वैन के साथ जिला नोडल अधिकारी डा.मेनिका व ब्लाक नोडल अधिकारी सहायक कृषि अधिकारी राजधारी प्रसाद और विधुत विभाग, पशु विभाग, कृषि विभाग, गैस कैंप,पुलिस व राजस्व विभाग के स्टाफ मौके पर स्टाल लगा यथासंभव नियमानुसार लोगों के आवेदनों और शिकायतों का निस्तारण कर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किये।दो आवास लभार्थियो को चाभी भी वितरण किया गया।कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी रामविनय यादव व प्रधान भीम यादव ने अध्यक्षता किया।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष हरिगोबिन्द रौनियार, दुर्गा सिंह,हरिओम आदि मौजूद रहे।