समय से इलाज नही होने से पूर्व में एक कुत्ते और बाद में एक बिल्ली की हो चुकी है मौत उत्तर प्रदेश सरकार के जन सुनवाई पोर्टल अकसर अधिकारीगण मिथ्या निस्तारण करके सरकार के सामने अपनी पीठ थपथपा रहे है। जबकि जमीनी हकीकत इसके विपरीत है। समाज के शोषित, पीड़ित और गरीब तबके के लोग यह सोचकर अपनी शिकायत करतेे है कि सरकार अतिशीघ्र उस पीड़ित की समस्याओं का निराकरण कराकर मदद करेगी, पर वर्तमान की परिस्थिति सरकार के मंसा ठिक विपरीत है। एक ऐसा ही प्रकरण नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के लक्ष्मीपुर गांव से मिला है कि प्रदेश सरकार के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत संख्या 40018923027787 पर अपने बीमार बिल्ली के उपचार के अभाव में मौत का हो जाने से सम्बंधित एक शिकायत किया गया था। जिसे स्थानीय पशु चिकित्सालय पर तैनात डॉक्टर इंद्रजीत त्रिपाठी के द्वारा मनगढ़ंत और भ्रामक रिपोर्ट लगाते हुवे शिकायतकर्ता के उस समस्या का निस्तारण कर दिया गया है, जो वास्तव में जमीनी हकीकत से कोसो दूर है। शिकायतकर्ता के अनुसार पशु डॉक्टर ने अपने कमियों को छुपाने के उद्देश्य से बगैर उनसे सम्पर्क किये ही समस्या का निस्तारण कर दिए है। जबकि कुछ माह पूर्व उक्त चिकित्सक के लापरवाही से इलाज के अभाव में शिकायतकर्ता के एक कुत्ते का मौत हो चुका है।